@narayansevasansthan जगत के संरक्षक, योगेश्वर श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं, उपदेशों, प्रेम और अनुकम्पा से सराबोर श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का पावन समारोह नारायण सेवा संस्थान के स्नेहिल सान्निध्य में कैथल में आरंभ होने जा रहा है। 🙏✨
इस आध्यात्मिक पर्व में कथा-सरिता प्रवाहित करने हेतु पधार रहे हैं परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर यमुना पुरी जी महाराज।
उनके ओजस्वी, मधुर और ज्ञानपूर्ण वचनों से जीवन में शांति, श्रद्धा, धैर्य और भक्ति का आलोक फैलता है। 🕉️🌺
आप सभी श्रद्धालुजन अपने परिवार सहित इस अलौकिक कथा का साक्षात लाभ लें। चाहे स्थल पर आकर, या फिर सीधा प्रसारण देखकर। और श्रीकृष्ण प्रेम, भक्ति और सद्ज्ञान की इस अविरल धारा में स्वयं को निमग्न कर जीवन को शुभ, सौभाग्यशाली और भक्तिमय बनाएं। 🌼💫
#shrimadbhagvatkatha #krishna #SpiritualWisdom #religion #ngo #narayansevasansthan #helping #Trust #nonprofitorganisation #yamunapurijimaharaj #kaithal #haryana