चन्दू सिखवाल | सफलता की कहानियाँ | निःशुल्क पोलियो सुधार ऑपरेशन

अब उम्मीद ही नहीं, विश्वास है
चन्दू भी दौड़ेगा

Start Chat

सफलता की कहानी : चन्दू सिखवाल

 

उत्तर प्रदेश आगरा जिले के गाँव देओरेथा निवासी अनिल सिखरवाल के घर पाँच साल पहले बच्चे का जन्म हुआ | माता – पिता सहित पूरे परिवार में ख़ुशी का माहोल था | सभी बहुत खुशियाँ मना रहे थे, पर जब बेटे को देखा और डॉक्टर साहब ने बताया की इसके दोनों पांवों के घुटनों से पंजों में टेढ़ापन है |

ये देख और सुन सभी के चेहरे फ़िके पड़ गए , खुशियाँ पल भर में गायब हो गई  | माता – पिता का मन तिलमिला उठा , बेटे के होने से ख़ुशी तो बहुत हुई पर इसकी स्थिति को देख दुःख में डूब से गए | डॉक्टर साहब ने दिलाशा दी की सब ठीक हो जायेगा | ठीक होने की आश लिए बेटे की परवरिश में लग गए | बेटे का नाम चन्दू सिखवाल रखा|

अनिल गाँव के आस -पास मजदूरी और खेती कर और माता दीपा देवी गृहणी कार्य कर परिवार का पोषण कर रहे है | परिवार की स्थिति खराब होने से बड़े और प्राईवेट अस्पताल में इलाज करवाना मुमकिन नहीं था | यही स्थिति इनके बहिन के बेटी को भी थी , इनको किसी ने राजस्थान उदयपुर नारायण सेवा संस्थान के निःशुल्क पोलियो सुधार ऑपरेशन बारे में जानकारी दी फिर बेटी का उपचार हुआ और वो ठीक हो गई , फिर अनिल बीना समय गवाए

4 जून 2022 को संस्थान आये यहां डॉक्टर साहब ने जाँच कर 9 जून को दाँए पांव का सफल ऑपरेशन कर प्लास्टर पट्टा बांधा और करीब एक माह बाद फिर से बुलाया | 18 जुलाई को पुनः आने पर प्लास्टर काटा गया तब पैर देख कर बहुत ख़ुशी हुई पैर बिलकुल सीधा हो गया था  | 21 जुलाई को विशेष केलिपर्स और जुटे तैयार कर पहनाएं गए , दूसरे पांव का ऑपरेशन 22 जुलाई को हुआ |

पिता अनिल  बताते है की अब उम्मीद है की पहले पांव की तरह दूसरा पांव भी बिलकुल ठीक हो जाएगा | संस्थान परिवार ने बेटे का निःशुल्क उपचार कर ठीक कर दिया हमे बहुत ख़ुशी हुई सभी दानदाताओं और साथियों का बहुत बहुत आभार |