29 December 2023

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे चार हजार साधु-संत, इस दिन से दर्शन कर सकेंगे आम लोग

दुनिया भर के राम भक्तों की प्रतीक्षा की घड़ी अब जल्द ही समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में रामलला का मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर से 4 हजार साधु संतों को आमंत्रित किया गया है। साधु संतों के अलावा राम मंदिर के सभी ट्रस्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। रामलला की  प्राण प्रतिष्ठा होते ही 23 जनवरी से देश के आम लोग भगवान के दर्शन कर सकेंगे। 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में देश की सभी परंपराओं के साधु संतों को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में 125 संत परंपराओं के धर्म गुरु शामिल होंगे। सभी मठों के शंकराचार्य और सभी अखाड़ों के संत राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे। 

 

ये धर्मगुरु होंगे शामिल

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह में अवधेशानंद गिरी, जगद्गुरु गुरुशरणानंद जी महाराज, बाबा रामदेव, आनंदमयी मां, दलाई लामा, रविंद्र जैन, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, रामानुजाचार्य और विद्या भास्कर जैसे संत शामिल होंगे। इनके अलावा स्वामीनारायण परंपरा आर्ट ऑफ लिविंग और गायत्री परिवार के लोगों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। 

 

राम मंदिर के निर्माण में लगे कामगारों को भी मिला न्योता

राम मंदिर के निर्माण में लगे सभी लोगों को इस स्थापना समारोह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित किया गया है। इन सभी लोगों ने दिन रात कड़ी मेहनत करके मंदिर का निर्माण किया है। 

 

राजनीति, खेल, मीडिया, बिजनेस और साहित्य जगत के लोगों को मिला आमंत्रण

राजनीति, खेल, मीडिया और साहित्य जगत के कई लोगों को भी भगवान की इस प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के साथ टाटा समूह के चैयरमैन एन चन्द्रशेखरन, गौतम अदानी, मुकेश अंबानी, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, नीतिश भारद्वाज, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और बैडमिंटन कोच गोपीचंद को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। इनके अलावा की नामी गिरामी हस्तियों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। 

 

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष को मिला आमंत्रण

नारायण सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है। संस्थान ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की सहयोग राशि ट्रस्ट को दान में दी है।