12 February 2024

धारा 80G के अंतर्गत आयकर (Income Tax) छूट की अधिकतम राशि क्या है?

आयकर छूट की अधिकतम सीमा पूरी तरह से दान पर निर्भर करती है। आयकर अधिनियम के कई मामलों में टैक्स छूट की सीमा निर्धारित नहीं की गई है। जबकि कुछ अन्य मामलों में दानदाता (Donor) अपनी कुल सकल आय की 10% की सीमा तक ही छूट का दावा कर सकते हैं।