12 February 2024

क्या मैं अपने नियोक्ता के माध्यम से धारा 80जी के तहत कर (Tax) छूट का दावा कर सकता हूं?

हां! आप अपने नियोक्ता के माध्यम से भी धारा 80G के तहत कटौती का दावा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने नियोक्ता से प्रमाणपत्र लेना होगा, जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि किसी एनजीओ को आपके वेतन से दान दिया गया है।