नववर्ष हर इंसान के लिए नयी उम्मीदें, ख़्वाहिशें और नये लक्ष्य लेकर आता है और हम सभी नया साल अपने जीवन को बेहतर बनाने के इरादों से शुरू करते है। ज़्यादातर लोगो मानते है की साल की शुरुआत अगर अच्छे दिन से हो तो हर दिन अच्छा बीतता है। दुनिया भर में नया साल अलग-अलग दिन में मनाया जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष 1 जनवरी को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत 15 अक्टूबर 1982 में की गई थी।
हर दिन साल के नए दिन की तरह मनाएं।
नये साल की शुरुआत करने से पहले पिछले साल के बुरे अनुभवों और गलतियों को भुला दें, और उनसे सबक लेते हुए आने वाले साल की शुरुआत करे। आप पहले दिन जितना उत्साही होते है उस उत्साह को पुरे साल बनाये रखने के लिए अपने आप को सकारात्मक रखे और अपने हर किये जाने वाले कार्यो के परिणामो के बारे में जरूर सोचे। गलतिया होना स्वाभाविक है और जरूरी भी, हम अपनी गलतियों से ही सबसे ज़्यादा सीखते है। आप स्वयं को चुनौती दे की आप अपने हर कार्य को पूरे मन से करेंगे चाहे परिणाम उतने अच्छे ना हो, जब हम परिणाम से निराश होकर खुद को नकारात्मक विचारो से प्रभावित होने देते है वही से हमारे विफल होने की शुरुआत होती है।
नए साल में समय का सदुपयोग करें और अपना समय अच्छे काम करने में बिताये। नए अवसर खोजे जो आपका विकास करे सके और आपको सफलता प्राप्त करवाये। एक व्यक्ति की सफलता सही आदतों के आचरण से शुरू होती है। आप अपनी गलत आदतों में बदलाव और सही आदतों को कायम रखने का प्रयास करें। एक स्वस्थ दिनचर्या बनाएं, रोजाना पूरी नींद लें, सुबह जल्दी उठ योग और कसरत करने की आदत बनाए और पोषक आहार ले जिससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। एक स्वस्थ व्यक्ति ही कुशलतापूर्वक और प्रभावी रूप से कार्य करने में सक्षम होता है और अपने लक्ष्य प्राप्त करने में भी।
अपने साथ सभी का नया साल बनाये बेहतर।
आमतौर पर लोग सिर्फ एक दिन नए साल का जश्न मनाते हैं और नए साल को भूल जाते है। लेकिन आप कुछ ऐसा कर सकते है जो आपको सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि पुरे साल ख़ुशी दे सके। अपने परिवार, करीबी लोगों और दोस्तों के साथ तो हर कोई नए साल का जश्न मनाता है लेकिन आप उन लोगों के साथ नए साल का उत्सव मनाईये जो नए साल का जश्न मना ही नहीं पाते हैं, जैसे अनाथालय में रहने वाले मासूम बच्चो के साथ, ऐसे इलाकों में जाकर जहाँ बहुत ज्यादा गरीब, लोग रहते हों अगर आप ऐसे लोगों के साथ नया साल मनायेंगे तो आपके साथ -साथ कुछ और लोगों को भी ख़ुशी मिल सकती हैं।
साल को एक नेक भावना से शुरू करें आप किसी भी प्रकार की मदद करके, समाजसेवा कर सकते हैं। जरूरतमंदों को दान दें, गरीब को खाना खिलाये, कुछ ऐसा करे जिससे लोगों को सिर्फ एक दिन नहीं पूरा साल ख़ुशी और मदद मिलती रहे। ख़ुशी बाँटने से बढ़ती हैं और किसी के दुःख को दूर करने में जो सुख है वह किसी और चीज़ में नहीं। आपके छोटे-छोटे कदम किसी की ज़िन्दगी में एक बड़ा बदलाव भी ला सकते हैं |
नए साल पर मासूम अनाथ बच्चों को शिक्षा, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, बेसहारा गरीबों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए नारायण सेवा संस्थान से जुड़ उन्हें सहायता पहुँचाये और उनके भी नए साल को खुशियों से भरें।