भारतीय संस्कृति में दान, सेवा और करुणा को परम धर्म माना गया है। इन्हीं आदर्शों को साकार करते हुए नारायण सेवा संस्थान विगत 40 वर्षों से दीन-हीन, असहाय, दिव्यांग, निर्धन और पीड़ितजनों के जीवन में आशा का प्रकाश फैला रहा है।
इसी सेवा परंपरा के सम्मान हेतु दिनांक 29 नवम्बर 2025 को “अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग सशक्तिकरण अवॉर्ड समारोह – 2025” का आयोजन हो रहा है, जिसमें अभिनेता सोनू सूद जी की उपस्थिति रहेगी।
इस समारोह में देश-विदेश के भावनाशीलों को सोनू सूद जी के हाथों से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें पधारकर गौरवशाली क्षणों के सहभागी बनें एवं भारतवर्ष की सेवा परंपरा को यशस्वी बनाएं।
कुछ ही अवार्डी शेष रहें है । आपश्री से प्रार्थना है, जल्द से जल्द सहमति पत्र भिजवाने की कृपा करें।
चेक या डी.डी. नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के नाम से बनवाएँ या ऑनलाइन अकाउंट में दान सहयोग जमा करवाकर, पे-इन-स्लिप, सहमति पत्र भरकर संलग्न लिफ़ाफ़े में डालकर भेजें और समारोह में अपना पंजीयन सुनिश्चित कराएँ।
Name of the Account : Narayan Seva Sansthan
Account Number : 31505501196
IFSC Code : SBIN0011406
Branch: Hiran Magri, Sector No.4, Udaipur-313001
UPI - narayanseva@sbi