12 वर्षों के बाद शुभ घडी आई हैं …………. हरिद्वार की देवभूमि पर धर्म और आस्था का विश्व का सबसे बड़ा मेला……… महाकुम्भ मेला लगने जा रहा हैं। इस वेला में गंगा स्नान और सेवा का बड़ा महत्त्व हैं। आपका संस्थान मानवता के कल्याणार्थ सेवा का भव्य आयोजन हर कुम्भ पर्व में करता आ रहा हैं। इस हरिद्वार कुम्भ में नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग एवं दुःखीयों का सेवा शिविर लगाने जा रहा हैं। यह शिविर 1 से 28 अप्रेल तक चलेगा। इस शिविर में दिव्यांग ऑपरेशन, केलीपर्स, एवं दुर्घटना में विकलांग हुए लोगों को कृत्रिम हाथ - पैर लगाने की सेवा निःशुल्क होगी। कृपया आपश्री इन् सेवाओं में अपना सहयोग दें। दिव्यांगों और दुःखी लोगो को कष्ट से मुक्ति दिलाएं।